सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र ने परबत्ता व बेलदौर का किया दौरा, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को देख हुए अभिभूत
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। मतदाताओं की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित कराने के लिए स्वीप कोषांग व आई.सी.डी.एस. द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों ने गति पकड़ ली है। इसी क्रम में परबत्ता व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप कोषांग की वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा व डी पीओ ,आई.सी.डी.एस नीना सिंह के नेतृत्व में परबत्ता प्रखण्ड में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के पहले चरण में परबत्ता प्रखंड कार्यालय से आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा आकर्षक जागरूकता स्लोगन लिखे कागज की टोपी व पट्टा पहन कर रैली निकाली गई।इसके बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा छातों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश को लगा कर रैली का आयोजन किया गया।दोनों ही रैली को परबत्ता व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र ,उपविकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पार्थ सारथी मिश्र की उपस्थिति में परबत्ता ब्लॉक कार्यालय के पास अवस्थित तालाब के किनारे मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं को दर्शाती रंगोली व 3 नवंबर को होने वाले मतदान को प्रदर्शित करती श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान खगड़िया जिले के युवा गायक आदर्श कुमार द्वारा स्वलिखित मतदाता जागरूकता गीत गा कर लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की गई।
तत्पश्चात परबत्ता व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र द्वारा परबत्ता में बने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया गया जहाँ आंगनबाड़ी सेविकाओं सुलेखा देवी,नीतू कुमारी, व सहायिका रेखा देवी द्वारा स्थानीय भाषा में मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश देते हुए लोक गीतों की प्रस्तुति दी।प्रेक्षक द्वारा जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए ज़िलावासियों से मतदान में पूर्ण भागीदारी निभाने की अपील की गई है।इस दौरान मौके पर एडीएसएस, खगड़िया,अंचल अधिकारी परबत्ता, सीडीपीओ खगड़िया व परबत्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।