सांसद राजेश वर्मा ने जनहित में जारी किया हेल्प लाइन नम्बर, जन समस्या समाधान हेतु
सांसद के पहल की चर्चा जोरों पर, लोगों ने कहा ऐतिहासिक कदम
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। इस संसदीय क्षेत्र वासियों के हितार्थ सांसद राजेश वर्मा ने “जन समस्या हेल्पलाइन नम्बर” जारी किया है – 9229518473 तथा 9229505296
आमजनों की समस्या समाधान किया जायेगा। सांसद राजेश वर्मा के अनुसार जनहित में जारी किया गया दोनों नंबरों के माध्यम से कॉल कर अपनी किसी भी समस्या से हमें अवगत करा सकेंगे और उन समस्याओं को लेकर यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। सांसद राजेश वर्मा ने कहा दोनों नंबर 24*7 कार्य करेगा ताकि आमजनों को घर बैठे समस्याओं से निजात मिल सके। सांसद राजेश वर्मा की इस नए पहल की चर्चा सर्वत्र हो रही है। कुछ लोगों ने तो इस मीडिया से यहां तक कह दिया कि सांसद राजेश वर्मा द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय तथा ऐतिहासिक है।