सांसद (निवर्तमान) चौधरी महबूब अली केसर राजद का दामन थाम लोजपा (रामविलास) के चिराग से लेंगे बदला ?

चौधरी महबूब अली केसर, सांसद (निवर्तमान)

सांसद (निवर्तमान) चौधरी महबूब अली केसर राजद का दामन थाम लोजपा (रामविलास) के चिराग से लेंगे बदला ?

लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी जहां, जहां हैं, वहां हराने को करेंगे प्रचार – चौधरी महबूब अली केसर, सांसद (निवर्तमान)

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। इस संसदीय क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर में अपने शुभचिंतकों की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए खगड़िया के सांसद (निवर्तमान) चौधरी महबूब अली केसर ने कहा वर्तमान परिस्थिति में आपलोगों की भावना का कद्र करता हूं। आपलोगों की प्रबल इच्छा है कि मैं राजद की सदस्यता ले महागठबंधन को सहयोग करूं और महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करूं। वैसे, राजद के तरफ़ से प्रस्ताव भी आया है। आगे उन्होंने कहा जहां जहां लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं वहां वहां जाकर विरोध करुंगा और चुनाव हरा कर बदला निश्चित रुप से लूंगा। मुझे विश्वास है आपलोगों का प्यार और स्नेह पूर्व की तरह मुझे निरंतर मिलता रहेगा। आगामी 22 अप्रैल को राजद की सदस्यता ग्रहण कर सकता हूं। जहां तक खगड़िया का प्रश्न है महागठबंधन समर्थित सीपीएम प्रत्याशी संजय कुमार साफ सुथरे और संघर्षशील व्यक्ति हैं।