सहरसा में विश्व थैलिसिमया दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 15 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, हुए सम्मानित
ANA/P.Verma
सहरसा। श्री शंकर बाबू स्मृति सेवा फाउंडेशन समस्त टीम द्वारा कुल 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें प्रहलाद कुमार, देवदत्त कुमार, अमित कुमार, विनोद राय, आशीष राज, श्रवण कुमार, कृष्णा कुमार, विकाश कुमार, अरविंद कुमार, मिथलेश कुमार भगत, आशीष कुमार, युवा दंपति दिनेश कुमार पिंकी कुमारी ने रक्तदान कर गणेश कुमार भगत के संचालन में रक्तदान शिविर को सफ़ल बनाया। रक्तदाताओं के उत्साह को बढ़ाते हुए श्री शंकर बाबू स्मृति सेवा फाउंडेशन निर्देशक गणेश कुमार, संरक्षक सदस्य अरविन्द लाल कर्ण, सुशील कुमार, संस्थापक सदस्य महेश कुमार सभी रक्तदाता को अपने अमूल्य रक्त का महादान देने वाले सभी रक्तवीरों का अभिनंदन करते हुए प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर शुभकामनाएं देकर हरसंभव मानवता की सेवा करने का आशीर्वाद दिया और हार्दिक आभार व्यक्त किया।