ससमय पूरा करें कार्य, वर्ना हो जायेंगे ब्लैक लिस्टेड, जमानत की राशि भी होगी जप्त – राम रतन राम, कार्यपालक अभियंता
ANA/Niket
उदाकिशुनगंज। ग्रामीण कार्य प्रमंडलीय स्तर के संवेदकों एवं अधिकारियों के बीच योजनाओ के कार्यान्वयन एवं कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक कार्यपालक अभियंता राम रतन राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित संवेदकों ने अपने अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से अधिकारियों को अवगत कराया और कार्य कराने के दौरान उत्पन्न हो रहे समस्याओं से भी अवगत कराया। समीक्षोपरांत कार्यपालक अभियंता ने स्पष्ट शब्दों में कहा ससमय आवंटित कार्य पूरा करें, वर्ना ब्लैक लिस्टेड हो जायेंगे और जमानत की राशि भी होगी जप्त। बैठक के बाद कार्यालय की कर्मी अनुसेविका मालती देवी के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह भी हुआ, जिसमें कार्यपालक अभियंता राम रतन राम ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। बैठक व समारोह में उपस्थित थे- सहायक अभियंता मनोज कुमार, ई जयंत कुमार, ई जयंत प्रसाद, कनीय अभियंता जय शंकर प्रसाद,पंकज कुमार, रवीश रंजन,राम जनक प्रसाद, प्रमंडलीय लेखपाल अजीत कुमार, रोकड़पाल अशोक वर्मा, मो जमाल, संवेदकों में मनोज यादव, रंजेश सिंह, रघुवंश कुमार, रणवीर कुमार, मो मुख्तार,शशि भूषण सिंह, विकास कुमार,अजीत कुमार, अनन्त यादव, शिव शंकर सिंह, मो हुसैन तथा सोनू सिंह आदि ।