समाधान यात्रा की सफलता पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने सीएम नीतीश कुमार को दिया साधुवाद
ज़िले के अलौली में सीएम करेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन, ज़िला मुख्यालय में होगी समीक्षा बैठक
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। फरकिया की धरती पर बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का 28 जनवरी को आगमन हो रहा है। ज़िले के अलौली प्रखंड अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा फरकिया की धरती पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया की तरफ से वेलकम है। आगे डॉ वर्मा ने कहा सीएम नीतीश हेलीकॉप्टर से आ रहे हैं। मुख्य
मंत्री समाधान यात्रा कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार में घूम रहे हैं, इसी को लेकर खगड़िया आ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा अलौली स्थित राज्य संपोषित विद्यालय के मैदान में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, रौन के लिए प्रस्थान करेंगे और वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज का विधिवत उद्घाटन करेंगे। उसके बाद अम्बा इचरुआ पंचायत के कामाथान गांव में चल रहे सरकारी विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण और ग्रामीणों से संवाद करेंगे। लगभग एक बजे जिला मुख्यालय के समाहरणालय स्थित ज़िला योजना सभागार में जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। लगभग ढ़ाई बजे समाहरणालय स्थित सभागार में ज़िले के अधिकारियों के साथ मुख्य मंत्री समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इस प्रकार लगभग पौने चार बजे बाज़ार समिति प्रांगण में बने हेलीपैड पर खड़ी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। डॉ वर्मा ने आगे मीडिया से कहा मुख्य मंत्री के समाधान यात्रा से बिहार के लोगों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि सीएम नीतीश कुमार खुद ज़िले के गांवों में जाकर देख रहे हैं कि विकास का कार्य किस गति से हो रहा है। अधिकारी कितनी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं ? सीएम के साथ चल रहे बिहार के वरिष्ठ अधिकारी भी स्थल पर सरकारी कार्यक्रमों का मुआयना कर रहे हैं ताकि ज़िले के लापरवाह अधिकारियों पर निकट भविष्य में कड़ी कार्रवाई कर सकें। डॉ वर्मा ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को बिहार में चल रहे समाधान यात्रा की सफलता पर साधुवाद भी दिया और कहा नीतीश के नेतृत्व में सचमुच बिहार का सर्वांगीण विकास निरंतर हो रहा है।