समाज सेविका दामयंती देवी की 14 वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रृद्धांजलि

समाज सेविका दामयंती देवी की 14 वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रृद्धांजलि

ANA/S K.Verma

खगड़िया। जिले की सर्वप्रथम महिला कोऑपरेटिव प्रभा महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की संस्थापक अध्यक्षा स्व ० दमयंती देवी की 14वीं पुण्य तिथि पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महिला पत्रकार व संस्था की सचिव इन्दु प्रभा ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व० दमयंती देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलियां अर्पित की। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा उन्होंने संस्था के माध्यम से सैंकड़ों गरीब, दलित व पिछड़ी महिलाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार दिलाकर आत्म निर्भर बनाई थी,जो अविस्मरणीय है। इन्दु प्रभा ने कही आज भी वैसी

महिलाएं माता दमयंती देवी को याद करती हैं। श्रृद्धांजलि देते हुए अपने अपने उदगार व्यक्त करने वालों में प्रमुख हैं वरिष्ठ पत्रकार अरुण वर्मा, सदर अस्पतालके हेल्थ काउंसलर अभिलाष, राजा वर्मा, बेला कुमारी, निभा वर्मा, मधु वर्मा, अशोक वर्मा, अनिल वर्मा, अजय वर्मा, नूतन कुमारी, तथा रामपरी देवी आदि।