समाजसेवी सरतेज प्रसाद यादव अपने आवास पर लिए अंतिम सांस, रविवार हुआ अंतिम दाह संस्कार,पहुंचे कई हस्तियां

समाजसेवी सरतेज प्रसाद यादव अपने आवास पर लिए अंतिम सांस, रविवार हुआ अंतिम दाह संस्कार,पहुंचे कई हस्तियां

पत्रकार को पितृ शोक, इलाके में शोक की लहर

ANA/S.K.Verma

खगड़िया (बिहार )। सुमलेश कुमार बेलदौर प्रखंड अंतर्गत कैंजरी पंचायत के वार्ड नं 8 निवासी स्वर्गीय कल्याण यादव के 65 वर्षीय पुत्र सरतेज प्रसाद यादव का अपने आवास पर अंतिम सांस लिए उन्होंने 24 जून 2023 को दिन के 4:30 बजे अंतिम सांस ली। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में शुभ चिंतक एवं समर्थक जुटे थे। उक्त आशय की जानकारी उनके बड़े पुत्र पत्रकार संघ सह नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन खगड़िया जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार यादव ने दिया। वहीं उन्होंने बताया कल सम्मान के साथ हमारे पिताजी सरतेज प्रसाद यादव जी का अंतिम दाह संस्कार गांव में ही किया गया। उन्होंने अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री को छोड़ गए हैं जिसमें बड़े पुत्र सुमलेश कुमार पेसे से पत्रकार हैं और छोटा दोनों पुत्र नीलेश और नीरज किसान हैं। वहीं मौके पर कई समाजसेवी पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।
इधर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा, वैशाली इलेक्ट्रोनिक न्यूज़ की एडिटर इन्दु प्रभा, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, बिक्रम शर्मा, राजकमल, रमेश सर,अजय सिंह, अमित सिंह,भवैश सिंह, कोशी एक्सप्रेस के संपादक पुरुषोत्तम कुमार, बीडीओ सुनिल कुमार,सीओ अमित कुमार, एसडीओ अमन कुमार सुमन,तेलिहार मुखिया अनिल सिंह,परिया पंचायत समिति सदस्य आजाद यादव, पत्रकार सुभाष यादव,गिरीश रंजन,नवल किशोर गुप्ता, ऋषभ कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुखो सादा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजीव समिति,इंदल यादव, कन्हैया कुमार,सुरज कुमार, मिथलेश सलाहकार, ने पत्रकार साथी सुमलेश यादव के पिता के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया। उक्त सभी व्यक्ति ने स्मृतिशेष सरतेज बाबू के पुण्य आत्मा की शांति के लिए तथा उनके शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान हेतु ईश्वर से कामना किया।