सबके लिए आवास योजना के तहत 416 लाभुकों को दिया गया कार्यादेश – राजीव गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी

सबके लिए आवास योजना के तहत 416 लाभुकों को दिया गया कार्यादेश – राजीव गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी

नगर सभापति सीता कुमारी ने दिया 25 लाभुकों को कार्यादेश

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। नगर परिषद खगड़िया के नरायण मंडल सभागार में सबके लिए आवास योजना के तहत नगर सभापति सीता कुमारी ने 25 लाभुक को कार्यादेश वितरण किया गया। नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि आज शहरी क्षेत्र के 25 लाभुक को कार्यादेश दिया गया है।कार्यादेश मिलने के बाद ये सभी लाभुक अपना मकान बनाना शुरू करेगें।लाभुक को चार किस्तों में दो लाख रुपये लाभुक के खाता में भेजा जाता है। प्रथम क़िस्त पिलर की खुदाई करने पर पचास हजार रुपए ,द्वतीय क़िस्त छत ढ़लाई के समय एक लाख रुपए ,तृतीय क़िस्त बीस हजार रुपए प्लास्टर आदि करने लिए एवं पचास रुपए अंतिम क़िस्त पूरा घर तैयार हो जाता है। शहरी क्षेत्र में वैसे लाभुक जिनको अभी तक कार्यादेश नहीं मिला है वैसे लाभुक आवश्यक कागजात कार्यालय में जमा कर अविलंब कार्यादेश प्राप्त कर घर बना सकते हैं। नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सबके लिए आवास योजना के तहत 416 लाभुक को कार्यादेश दिया गया है, जिसमें 302 लाभुक को प्रथम क़िस्त ,283 लाभुक को द्वतीय क़िस्त और 158 लाभुकों ने कार्य पूर्ण कर दो लाख रुपए प्राप्त कर चुके हैं। ये दोनों सूची के सभी लाभुक अपना घर बना लेते हैं तो तृतीय एवं चतुर्थ सूची भी स्वीकृति होकर नगर विकास एवं आवास विभाग से आ जायेगा तो इस सूची के लाभुक भी अपना घर बना सकेंगे लाभुक जितना जल्दी निर्माण कार्य पूर्ण करेंगें उनको कार्यालय से जियो टैगिंग कर भुगतान किया जायेगा।कार्यादेश वितरण में मुख्य रूप से नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी,चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद रणवीर कुमार, हेमा भारती, लीना श्रीवास्तव, पूर्व नगर पार्षद रविशचंद्र उर्फ बंटा, आवास सहायक संजीवकुमार,गंगाराम आदि उपस्थित थे।