सद्भावना दिवस पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने रेल अधिकारियों व कर्मियों को सद्भावना हेतु दिलाई शपथ
ANA/Indu Prabha
हाजीपुर (बिहार)। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय प्रांगण में ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना देश की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलायी । उन्होंने हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने के लिए भी रेलकर्मियों का आह्वान किया।उक्त अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।