सत्ताधारी दल के लोग ही एसपी के यहां करते हैं दलाली – धीरेन्द्र सिंह टुडू, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार किसान मंच
किसानों से कम, व्यापारियों से फर्जी कागज पर गेहूं की हुई ख़रीद – अनिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष
ANA/S.K.Verma
खगड़िया।परवत्ता विधान सभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार अपने जुबान पर लगाम दें। खगड़िया का प्रतिपक्ष मुर्दा हो सकता है लेकिन बिहार किसान मंच नहीं। खगड़िया पुलिस अधीक्षक से मिलने वाला व्यक्ति पुलिस का दलाल नहीं, नेता या सामाजिक कार्यकर्ता या जन प्रतिनिधि समस्याओं के समाधान के लिए खगड़िया एसपी से मिलने जाता है, यदि दलाली करता है तो सत्ता धारी दल के लोग ही, जहाँ दलाली नहीं गलता है तो विधायक विरोध करने लगते हैं। उक्त बातें, बिहार किसान मंच के बैठक को संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने कही, इन्होंने परवत्ता विधायक के उस ब्यान पर बोल रहे थे जिसमे उन्होंने कहा कि खगड़िया पुलिस अधीक्षक से वैसे लोग मिलने जाते हैं जो पुलिस का दलाल है। टुडू ने खगड़िया के प्रति पक्ष को मुर्दा करार देते हुए कहा कि, इतनी गंभीर टिप्पणी पर प्रति पक्ष गुम क्यों है ? क्या प्रति पक्ष एसपी से दलाली करने के लिए जाता है । बैठक में विधायक संजीव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर बिहार किसान मंच के नेताओं ने विधायक से कहा कि विधायक संजीव इसके लिए माफी मांगे या हम सभी किसान परवत्ता विधान सभा क्षेत्र में इनका पुतला दहन करेंगे। बैठक में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार यादव ने कहा कि खगड़िया मे गेहूँ खरीद में पैक्स अध्यक्ष ने ब्यापक धांधली किया है 15 अप्रेल से 31 मई तक 1500 मेट्रिक टन गेहूँ खरीद नहीं हो सका था लेकिन जून के दूसरे सप्ताह यानी 7 जून से 15 जून के बीच 7000 हजार मेट्रिक टन गेहूँ किसानों से कम ब्यपारियों से फर्जी कागज पर खरीद लिया गया है। इसकी जांच होनी चाहिये। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सूर्य नारायण वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार ने घोषणा किया था कि गेहूँ की खरीद की तरह मक्का एमएसपी पर सरकार खरीदेगी लेकिन कहाँ खरीद हो रही है ? बिहार सरकार किसानो को ठग रही है और विपक्ष सोया हुआ है। किसान पंकज कुमार यादव ने कहा कि, वर्ष 2020 से अभी तक सूबे बिहार के किसानो का फसल सहायता की राशि नहीं दी गई है l किसान बेहाल है। किसान चंदन कुमार और राकेश सिंह ने कहा कि, इस वर्ष अत्यधिक वर्षा पात से मक्का का फसल खराब हो गया लेकिन किसानो को सरकार फसल क्षति पूर्ति नहीं दी हम सभी किसानो को एक जुट हो कर संघर्ष करना होगा l बैठक में फैसला लिया गया कि, आगामी 30 जून को बिहार किसान मंच का एक शिष्ट मंडल खगड़िया के जिला पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।बैठक की अध्यक्षता सूर्य नारायण वर्मा ने की तथा बैठक को चंदन कुमार, राकेश सिंह, बीरेंद्र यादव, मानो प्रसाद सिंह, पंकज चौधरी, गंगा सागर पंडित, बिपिन कुमार सिंह, राजेश निराला, अनिल कुमार यादव पंकज कुमार यादव, रामविलाश सिंह, अशोक कुमार यादव, अजीत यादव, मिथिलेश कुमार, लक्ष्मी शर्मा, अजय शाह, मो शदुल्ला आदि संबोधित किया।