श्री राम सेना ने दीपावली पर्व पर बच्चों को विकास द्वारा वितरित किया उपहार

श्री राम सेना ने दीपावली पर्व पर बच्चों को विकास द्वरा वितरित किया उपहार

ANA/P.K.jaiswal

रांची। श्रीराम सेना लोअर चुटिया हाईटेंशन की ओर से आज दिनांक 13-11-20 को आंचल शिशु आश्रम के बच्चों को दीपावली के उपहार स्वरूप मे ,मिठाई, फल बिस्किट चॉकलेट और ढेर सारे पटाखों का वितरण विकास जायसवाल के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर श्रीराम सेना के विष्णु वर्मा रवि राय सोनू शिवराज विक्रांत राणा नितेश पाठक बबलू ने सहयोग किया । श्रीराम सेना लोगों से अपील करती है कि जो लोग दीपावली नहीं मना पाते हैं उनका सहयोग कर उन्हें भी खुशी प्रदान करें और खुद भी एक आनंद की अनुभूति प्राप्त करें ।