शहीद पुलिस पदाधिकारी नन्द किशोर यादव के आश्रित को एक करोड़ की राशि बतौर मुआवजा दे सरकार – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

शहीद पुलिस पदाधिकारी नन्द किशोर यादव के आश्रित को एक करोड़ की राशि बतौर मुआवजा दे सरकार – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

बिहार के हर पुलिस कर्मियों से शहीद के आश्रित को दो दिनों की राशि देने की अपील बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने की

ANA/Indu Prabha

खगड़िया (बिहार)। बिहार प्रदेश के समस्तीपुर जिलांतर्गत मोहनपुर ओ पी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक नन्द किशोर यादव को बदमाशों ने गोली मारी और 15 अगस्त 2023 को शहीद हो गए। शहीद पुलिस पदाधिकारी के आश्रित परिवार को आर्थिक सहयोग पहुंचाने को निमित्त मिथिला क्षेत्र, दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक ने शहीद की पत्नी अमृता यादव के खाता संख्या 36341461208 में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के वेतन से दो दिनों के वेतन समतुल्य राशि की कटौती कर भुगतान करने का आदेश दिया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिए गए आदेश की सराहना करते हुए बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने मीडिया से कहा बिहार सरकार को चाहिए शहीद पुलिस पदाधिकारी के आश्रित को कम से कम एक करोड़ रुपया तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देकर शहीद का सम्मान करे। डॉ वर्मा ने बिहार के हर पुलिस कर्मियों से नम्रता पूर्वक अपील किया है कि दरभंगा पुलिस महानिरीक्षक की तरह आपलोग भी अपने अपने वेतन से दो दिनों की वेतन राशि की कटौती कराकर शहीद के आश्रित को देकर पुण्य के भागी बनें।