शहर हो या गांव, हर जगह लॉक डॉउन का हो रहा सख्ती से पालन, बाजार बन्द कराने डीएम उतरे सड़क पर

शहर हो या गांव, हर जगह लॉक डॉउन का हो रहा सख्ती से पालन, बाजार बन्द कराने डीएम उतरे सड़क पर

जिले के हर प्रखंड में अधिकारी और पुलिस लॉक डाउन का अनुपालन कराने को रहे सक्रिय

ANA/S K.Verna

खगड़िया। गृह विभाग ( विशेष शाखा), बिहार सरकार द्वारा को 04 मई को कोरोना महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने एवं संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु निर्गत लॉकडाउन के आदेश के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी खगड़िया डॉ० आलोक रंजन घोष ने तमाम जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर सरकारी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी सहित जिले के सभी पदाधिकारी विभिन्न बाजारों का , चाहे वो शहरी क्षेत्र में हों या ग्रामीण इलाकों में, भ्रमण किए एवं 11:00 बजे पूर्वाह्न में तमाम बाजारों में बाजारबंदी के आदेश का अनुपालन कराया। हालांकि सरकार द्वारा लॉकडाउन में कुछ ही आवश्यक वस्तुओं के दुकानों को दिन में 7:00 से 11:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी थी। जिलाधिकारी ने स्वयं बलुआही रोड, बस स्टैंड, बेंजामिन चौक, रेलवे स्टेशन रोड, कचहरी रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने आरटीपीसीआर कोविड जांच केंद्र का भी भ्रमण किया। उनके द्वारा लोगों से लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहने, बिना अत्यावश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकलने, मास्क का प्रयोग करने, लगातार हाथ धोते रहने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं समय आने पर कोविड का टीका लगाने की भी अपील की गई। निजी वाहनों का उपयोग बिना ई-पास के ना करने की सलाह भी दी गई। लॉकडाउन के दौरान प्रभावी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा को खगड़िया अनुमंडल का एवं अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव को गोगरी अनुमंडल का वरीय प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया गया था। सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारियों को भी लॉकडाउन के अनुपालन के अनुश्रवण के लिए संबंधित प्रखंडों में भेजा गया था। खगड़िया शहर में उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण शहादत हुसैन, अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एसडीएम मोहम्मद नवाजिश अख्तर के नेतृत्व में रा राजेंद्र चौक बाजार, एसडीएम रोड बाजार, मुख्य बाजार, सन्हौली बाजार सहित अन्य बाजारों को निर्धारित समय 11:00 बजे बंद कराया गया एवं लोगों से लॉकडाउन में जारी सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षित रहने की अपील की गई। लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस भी तत्पर थी। गोगरी अनुमंडल में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक के नेतृत्व में लॉकडाउन के आदेश का पालन करवाया गया। अंचलाधिकारी गोगरी कुमार रविंद्रनाथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोगरीअजय कुमार एवं कार्यपालकपदाधिकारी नगर पंचायत गोगरी आदित्य कुमार ने भी गोगरी बाजार एवं जमालपुर बाजार को बंद करवाया। भूमि सुधार उप समाहर्ता, गोगरी राहुल कुमार द्वारा उसराहा बाजार में सरकारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करवाय
ा गया, जबकि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी मोहम्मद शफीक ने अगुआनी बाजार, अगुआनी बस स्टैंड, महदीपुर बाजार, बनडेहरा बाजार में भी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करवाया। इसी प्रकार परबत्ता प्रखंड में अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार रवि शंकर कुमार द्वारा बाजार बंदी करवाई गई एवं कोरोना जागरूकता हेतु माईकिंग कराई गई। बेलदौर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा बाजार बंद कराया गया एवं लोगों से लॉकडाउन में सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर में सुरक्षित रहने की अपील की गई। चौथम में वरीय प्रभारी पदाधिकारी सुश्री ऐश्वर्या के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने चौथम बाजार सोनबरसा बाजार, मलपा बाजार इत्यादि में लॉकडाउन का अनुपालन कराया गया। अलौली में अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा लॉकडाउन का अनुपालन कराया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याणपदाधिकारी हेमंत कुमार द्वारा बलहा बाजार में सरकारी निदेशों का अनुपालन कराया गया। बेलदौर में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा कोविड गाइडलाइन एवं लॉकडाउन के आदेश का पालन करवाया गया। विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है,ताकि कोरोना संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ा जा सके एवं लोगों की सुरक्षा की जा सके इसके लिए जिलाधिकारी खगड़िया के नेतृत्व में जिला प्रशासन प्रतिबद्ध होकर आवश्यक कदम उठा रही है। साथ ही माईकिंग द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक और सतर्क भी किया जा रहा है। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह भी दी जा रही है। आज प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के पालन के क्रम में पाया गया कि जनता स्वेच्छा से अनुपालन हेतु सजग दिख रही है।