शहर में होगा “वन वे ट्रैफिक” का परिचालन राजेन्द्र चौक से पूर्वी रेलवे ढाला, बिस्कोमान होते हुए बलुआही बस स्टैंड तक – अमित अनुराग, एसडीओ
यातायात व्यवस्था तथा वेंडिंग जोन को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक, दिए गए निर्देश
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अतिक्रमण मुक्त करने तथा वेंडिंग जोन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, (बि प्र से) की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें यातायात थानाध्यक्ष को निदेेश दिया गया कि सम्पूर्ण शहर में भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को देखना सुनिश्चित करें और भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस की प्रति नियुक्ति करें। बैठक में उपस्थित नगर सभापति अर्चना कुमारी ने सड़क पर अवैध रूप से ठेला लगाकर यातायात जाम करने का मुद्दा उठाया। इस पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि माइकिंग कराकर हिदायत दें और आदेश की अवहेलना करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि राजेंद्र चौक, थाना रोड, स्टेशन रोड में सड़क पर दुकान या ठेला लगाने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करें । अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने अतिक्रमण किए गए स्थलों की सूची बनाकर वाद संख्या चलाते हुए अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करने का आदेश अंचल अधिकारी को दिया। जबकि सड़क पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण और ठेला भेंडरों और दुकानदारों को चेतावनी देते हुए विधि सम्मत करवाई करने का आदेश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा नगर थानाध्यक्ष को दिया। अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने यातायात थाना अध्यक्ष को यह भी निर्देश दिया कि राजेंद्र चौक होते हुए पूर्वी केबिन ढाला, बिस्कोमान होते हुए बलुआही बस स्टैंड तक “वन वे ट्रैफिक” का परिचालन कराना सुनिश्चित करें ताकि यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित हो सके और शहर में अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके। बैठक में नगर परिषद की सभापति अर्चना कुमारी, कनीय अभियंता रौशन कुमार के अलावा चित्रगुप्त नगर थाना, यातायात थाना तथा नगर थाना के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।