विष्णु यज्ञ में होने वाले हवन से वातावरण होता है शुद्ध – देवराहा शिवनाथ दास महाराज

विष्णु यज्ञ में होने वाले हवन से वातावरण होता है शुद्ध – देवराहा शिवनाथ दास महाराज

बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बाबा शिवनाथ दास महाराज से विश्व शांति हेतु लिया आशीर्वाद

ANA/Indu Prabha

खगड़िया (बिहार)। देवराहा बाबा के 33वीं पुण्य तिथि के अवसर पर परम पूज्य त्रिकालदर्शी बाबा शिवनाथ दास के सान्निध में आगामी 14 जून (बुधवार) से 18 जून ( रविवार) तक आलमनगर में होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ की सफलता को लेकर बाबा शिवनाथ दास जीमहाराज का आगमन हुआ। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने विद्यधार स्थित ध्रुव कुमार के आवास पर बाबा शिवनाथ दास जी महाराज से भेंट कर विश्व शान्ति के लिए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने कहा आज पूरे हिंदुस्तान में प्रदूषण बड़ी तेजी से फैल रहा है, इस पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। पर्यवरण को संरक्षित करने के लिए हमसबों को आगे आना होगा। आगे उन्होंने कहा वातावरण को शुद्ध करने के लिए हवन करनी चाहिए। विष्णु यज्ञ में नाना प्रकार की जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्रियों की आहुति देने से यज्ञ स्थल के चारों ओर की वायु शुद्ध हो जाती है। बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने कहा कलियुग में पूजा पाठ, भजन कीर्तन तथा हवन अवश्य करनी चाहिए। मौके पर उपस्थित भक्तजनों में प्रमुख थे ध्रुव कुमार, सदानंद प्रसाद, संजीव सिंह, मुकेश गुप्ता, रमेश खंडेलिया, राम दास तथा मोहन सिंह आदि ।