विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का खुलना महत्त्वपूर्ण उपलब्धि – मोo राशिद आलम, अपर समाहर्ता

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का खुलना महत्त्वपूर्ण उपलब्धि – मोo राशिद आलम, अपर समाहर्ता

दत्तक ग्रहण लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति करें ऑनलाईन आवेदन

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। अपर समाहर्ता मोo राशिद आलम द्वारा उमा सदन, गौशाला रोड, खगड़िया में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (SAA) का उद्घाटन किया गया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (SAA) का खगड़िया में खुलना जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य है अनाथ/परित्यक्त बालकों को घर/परिवार मिलाने में मदद करना, जहाँ उन्हें सही पोषण, प्रेम एवं शिक्षा प्रदान हो सके। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल सरंक्षण इकाई, खगड़िया द्वारा जानकारी दी गई की इस संस्थान में शून्य से 06 वर्ष आयु वर्ग के अनाथ / परित्यक्त बालक/बालिकाओं को आवासित किया जायेगा एवं नियमानुकूल कानूनी प्रक्रिया के बाद बाल कल्याण समिति द्वारा उक्त बालक/बालिकाओं को दत्तकग्रहण हेतु कानूनी रूप से मुक्त करते हुए, कानूनी रूप से स्थायी परिवार उपलब्ध करायेगा। दत्तकग्रहण लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति/दम्पति केन्द्रीय दत्तकग्रहण संस्थान (CARA) के वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन करेंगे एवं आवश्यक माप दंडों को पूरा करने के उपरांत उन्हे बालक / बालिकाओं को गोद दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, खगड़िया, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, खगड़िया जिला बाल संरक्षण इकाई, खगड़िया एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, खगड़िया के सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।