विधायक प्रीतम सिंह पवार ने किया शिवा वैली रिसोर्ट का उद्घाटन
युवा, आत्म निर्भर भारत की ओर अग्रसर – प्रीतम सिंह पवार, विधायक
ANA/A.Verma
देहरादून। एक लंबे अरसे से क्षेत्रीय पर्यटकों को इंतजार था एक सुंदर व मनोरम प्राकृतिक वातावरण में अपने परिवार, रिश्तेदार, यार के संग एक यादगार पल विताने का, जिसे पूरा कर दिखाया एक अग्रसोची युवा रितिक राज ने। धौलागीरी के धनौल्टी रोड के निकट “शिवा वैली” नामक रिसोर्ट की स्थापना की, जिसका उद्घाटन विधायक प्रीतम सिंह पवार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में विधायक ने कहा मुझे खुशी है कि आज के युवा वर्ग आत्म निर्भर भारत की ओर अग्रसर हैं। इससे बहुतेरे बेरोजगारों को भी अपने इलाके में ही रोजगार मिल जाएगा। उक्त अवसर पर ईवनिंग कैफे प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया, जिसका लोगों ने लुफ्त उठाया। मौके पर, इंजीनियर प्रमोद कुमार जायसवाल और वीणा जायसवाल के अलावा दर्जनों गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। रिसोर्ट के प्रोप्राइटर रितिक राज ने कहा यहां हर प्रकार की आधुनिक एवं आरामदेह सुविधाएं दी जायेगी। सुंदर व आकर्षक प्राकृतिक वातावरण में मनमोहक पल बिता सकेंगे।