विधायक छत्रपति यादव ने मंत्री से मिल रखी बाय पास सड़क की समस्याएं, मिला निदान का भरोसा

विधायक छत्रपति यादव ने मंत्री से मिल रखी बाय पास सड़क की समस्याएं, मिला निदान का भरोसा

ANA/Arvind Verma

खगड़िया (ANA)। सदर विधयाक छत्रपति यादव ने पटना में जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी से शिष्टाचार मुलकात कर खगड़िया विधान सभा की प्रमुख समस्याएँ नगर सुरक्षा बांध पर बाईपास निर्माण कार्य में कठिनाईयो से अवगत कराते हुए अपना सुझाव पत्र समर्पित किये। सुझाव पत्र में खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव ने मंत्री ,जल संसाधन को अवगत कराया। खगड़िया विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत खगड़िया शहर में आबादी के धनत्व और भारी वाहनों के कारण वाईपास आवश्यक है, नगर सुरक्षा बॉध ही वाईपास के रूप में उपयोग होता है । नगर सुरक्षा बाँध खगड़िया पर वाईपास सड़क निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा सहमति प्रदान की गई परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा जो एन. ओ. सी. दिया गया है वह इस शर्त के साथ दिया गया है कि तीन अदद् स्लुईस गेट का निर्माण, पथ निर्माण विभाग करायेगा । परन्तु पथ निर्माण विभाग द्वारा स्लुईस गेट का निर्माण तकनीकी विशेषज्ञता के आभाव में इंकार किया जाता रहा है । क्योंकि स्लुईस गेट का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा नही कराया जाता है। चूकि शहर सुरक्षा बॉध पर स्वामित्व जल संसाधन विभाग का है और जल संसाधन विभाग अपने बॉध पर सड़क बनाता रहा है। इस परिपेक्ष्य में आग्रह है कि तीन अदद् स्लुईस गेट एवं सड़क निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग से पूर्व में पथ निर्माण को निर्गत NOC पत्रांक- 2177, दिनांक- 01.06.2020 को रद्द करते हुए जल संसाधन विभाग से सड़क स्लुईस गेट निर्माण कराने हेतु निदेशित किया जाए। इसमें तीन अदद स्लुईस गेट का निर्माण हेतु प्राक्कलन T.A.C. Agenda No.- 212/14/2024 के द्वारा विभाग में समर्पित है। आपसे आग्रह है कि जनहित में तीन अदद स्लुईस गेट निर्माण की विभागीय स्वीकृति हेतु कार्यवाही करने की कृपा करेंगे। इस सुझाव पत्र के अलोक में मंत्री ,जल संसाधन विभाग विजय कुमार चौधरी ने आश्वासन दिया कि विभागीय जाचोप्रांत जनहित में कार्यवाही किया जायेगा।