विद्यालय में जल जमाव देख डीएम भड़के, जल निकासी का दिया निर्देश
आलौली विधान सभा क्षेत्र के कई विद्यालयों में बने मतदान केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी खगड़िया आलोक रंजन घोष द्वारा अलौली में आदर्श मतदान केंद्र, मध्य विद्यालय कामाथान, वैसे मतदान केंद्रों जहाँ विगत चुनावों में मतदान कम रहा है,तथा जहाँ अभी भी जल जमाव की समस्या बनी हुई है,का निरीक्षण किया गया । मध्य विद्यालय संतोष में निरीक्षण के दौरान जल जमाव की स्थिति को देखते हुए विद्यालय में तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक निर्देश विद्यालय केप्रधानाध्यापक को जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गए। इसके अलावा जिलानिर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा मध्य विद्यालय चातर,मध्य विद्यालय अलौली, अम्बेडकर छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया ।मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक ए एम एफ के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को दिए गए।मतदान केंद्रों के निरीक्षण के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अलौली में निर्वाचन कार्य के लिए रुके, बी एस एफ कंपनी कमांडर से भेंट की गई व तथा उन्हें कार्य करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।मौके पर उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा केअलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।