- विद्यालयों में प्रवेश के लिए निकली सरकारी रैली, जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने दिखाई हरी झंडी
ANA/D.Kumar
मुजफ्फरपुर। अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए जिला शिक्षा विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक -एक बच्चा स्कूल में हो, पठन-पाठन दुरुस्त हो, इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में नगर के विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिका छात्र-छात्राओं तथा रसोईया और शिक्षा सेवी ने रैली निकाली। रैली को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने रवाना किया जो समाहरणालय परिसर से निकालकर आयुक्त कार्यालय होते हुए कंपनी बाग ,सदर अस्पताल ,रेलवे स्टेशन, नगर निगम कार्यालय ,विद्या विहार, आर डी डी कार्यालय, सरकारी बस स्टैंड, डीएम आवास ,शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल होते हुए पुनः समाहरणालय पहुंची। यहां सभी शिक्षकों को बच्चों का स्वागत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा रवि रंजन ,मीडिया प्रभारी मोहम्मद असीरुद्दीन, विद्यालय निरीक्षक नगर तारा कुमारी,कुढ़नि के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम कुमार, बीआरपी सुधीर कुमार, चंद्र भूषण कुमार ,बी ई पी के बासुकी यादव ,अशोक कुमार ,प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ,मोहम्मद सोहराब अरुण कुमार ,समेत शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार व अन्य ने किया। आगत सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कुढ़नि के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम कुमार ने किया। आकर्षण का केंद्र रहा मुकुट कुढ़नि के बीआरपी सुधीर कुमार द्वारा बनाया गया अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए स्लोगन से सजे मुकुट और तख्त आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ हुआ था। जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल सलाम अंसारी ,सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडे, माध्यमिक शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन, विद्यालय निरीक्षक नगर तारा कुमारी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद असरुद्दीन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उत्तम कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापक, बीआरपी और अन्य इस मुकुट को पहन कर बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझा रहे थे।वही बच्चों और अभिभावकों को आकर्षित कर रहे थे। गले में लटकी तख्तियां बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित करने का संदेश दे रही थी रही थी।