वरिष्ठ पत्रकार अरुण वर्मा की तबियत बिगड़ी, सदर अस्पताल में पत्रकारों ने कराया भर्ती, हो रहा ईलाज
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर आनन फानन में वरिष्ठ पत्रकार व ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा (संपादक जगदूत) को उनके सहयोगी पत्रकरों ने सदर अस्पताल खगड़िया में चिकित्सार्थ भर्ती कराया जहां वरीय चिकित्सकों की देख रेख इलाज चल रहा है। उनके शुभचिंतकों और पत्रकारों ने हॉस्पिटल में भेंट कर अरुण वर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भेंट करने वाले पत्रकारों में प्रमुख हैं ब्रजेश बिभु, शुभम चौहान, राजा सिंह तथा रोहित ठाकुर आदि। दूसरी तरफ़ सूचना मिलते ही लोग अरुण वर्मा के स्वस्थ होने को ले पूजा अर्चना भी कर रहे हैं।