लोजपा (आर बी) नेता व खगड़िया सांसद राजेश वर्मा पहुंचे लडुआ और एरकी गांव, शोकाकुल परिवार से मिल बढ़ाया ढाढस

लोजपा (आर बी) नेता व खगड़िया सांसद राजेश वर्मा पहुंचे लडुआ और एरकी गांव, शोकाकुल परिवार से मिल बढ़ाया ढाढस

ANA/S.K.Verma 

जहानाबाद। बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में हुए हादसे के शिकार परिवारों को हुई क्षति अपूरणीय है लेकिन इस मुश्किल समय में हम सभी लोजपा (रामविलास) पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं। उक्त बातें, लोजपा (रामविलास) के युवा नेता एवं खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने मीडिया से कहा।

सांसद राजेश वर्मा ने जहानाबाद के मखदुमपुर के लडुआ गाँव एवं जहानाबाद प्रखंड के एरकी गाँव पहुँचा, जहाँ इस हृदयविदारक घटना के शिकार शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर उन्हें संबल प्रदान किया। साथ ही घायलों का कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर लोजपा सुप्रीमो एवं हाजीपुर

के सांसद चिराग पासवान ने भी पीड़ित परिजनों से बात कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की एवं ढाँढ़स बँधाया। सांसद राजेश वर्मा ने कहा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारा को हमारी पार्टी बुलंद करती रहेगी, ताकि बिहार का सर्वांगीण विकास हो सके।