लॉक डॉउन उलंघन मामले में 03 किराना दूकानें और 02 रेडीमेड दुकानें हुई सील
ANA/Rajesh Kumar
शेखपुरा। जिलें के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में दुकानदारों की मनमानी और बढ़े मनोबल को इस रूप में समझा जा सकता है कि लगातार तीसरे दिन भी दुकान सील नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किया गया। बावजूद इसके दुकानदारों में कोविड-19 लॉकडाउन नियमावली के उल्लंघन का खौफ दिखाई नहीं देता। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में दुकानदार दुकान खोल कर सामान की बिक्री करते दिखाई दिए। कई दुकानदार शटर के अंदर दुकानदारी करते देखे गए। वहीं चेकिंग के दौरान पकड़े गए दुकानदारों पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्रवाई की और गुरुवार को भी कई दुकानों को सील कर दिया। उक्त जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि नगर परिषद में चेकिंग के दौरान नियम के विरोध में जहां दुकानदारों को दुकान खोले पकड़े जाने पर दुकान सील किया गया वहीं प्लास्टिक की थैली उपयोग करने में भी एक दुकानदार पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही साथ बिना वजह सड़कों पर बाइक लेकर निकलने वालों की भी रोक की गई और उसकी खबर ली गई। गुरुवार को किराना दुकान 3, रेडीमेड दुकान दो सील कर दिए गए। इससे पहले मंगलवार को 8 तथा बुधवार को पांच दुकानों को सील किया गया था। हालांकि सील किए जाने के बाद भी दुकानदार चोरी से घर से सामान की बिक्री करते हैं वही मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।