लालू यादव के जन्म दिवस पर लोगों ने उन्हें समाजिक न्याय का मसीहा करारा
ANA/Gaurav Verma
पटना। लालू यादव के जन्म दिवस के मौके पर बेटी मीसा भारती ने बड़ा ही इमोशनल पोस्ट किया है। मीसा ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि पापा से ही जहां है! बता दें कि लालू यादव इन दिनों अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1947 को गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था। उन्होंने 1974 के छात्र आंदोलन से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी। अब उनका स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर हैं। लालू प्रसाद यादव के जन्म दिवस के मौके पर जब वे पटना स्थित आवास पर रहते थे पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहता था। साथ ही बिहार और देश की बड़ी हस्तियां भी लालू प्रसाद यादव को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई देती रही हैं। हालांकि चारा घोटाले में रांची जेल में बंद रहने के कारण यह सिलसिला कुछ सालों से बंद पड़ा हुआ था। लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी दिल्ली में ही मौजूद हैं और उन्होने भी पिता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पार्टी सुप्रीमो के जन्म दिवस को सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस मौके पर पार्टी द्वारा प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। पार्टी नेताओं ने राजधानी पटना में हर चौक चौराहे पर लगाए गए पोस्टरों में अपने नेता को सामाजिक न्याय का मसीहा करार दिया है।