रेल निजीकरण के खिलाफ 23 सितंबर को होगा धरना, प्रदर्शन
विभिन्न ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं की बैठक में हुआ निर्णय
ANA/S K.Verma
खगड़िया। आॅल इंडिया फेडरेशन अॉफ ट्रेड यूनियन , ऐफ्टू के आह्वान पर 23 सितंबर को खगड़िया रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक के सामने रेल सहित अन्य विभागों को निजीकरण करने तथा दिल्ली दंगा में निर्दोष वामपंथी नेता सीताराम येचुरी , स्वराज पार्टी के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव को गलत तरीके से फंसाकर चार्जशीट देने के विरोध में धरना प्रदर्शन सभा एवं प्रधानमंत्री , गृहमंत्री व रेल मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा । उक्त बातें, ऐफ्टू के जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने ट्रेड युनियन से जुडे विभिन्न जनसंगठनों के कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा । उन्होने कहा कि सदर हॉस्पीटल चौक से पुतले के साथ जूलूस निकाल रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन कर पुतला दहन व सभा किया जायेगा । बैठक में असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार , धर्मेंद्र कुमार , निर्माण कामगार युनियन के सचिव चन्द्रजीत कुमार , राम प्रसाद शर्मा , एसयूसीआई के जीतेन्द्र कुमार , शंकर सिंह , रीतू देवी , पूजा देवी , सकीना देवी , शबाना खातून , उमेश , दीया कुमारी , संजय , मधु देवी , आदि ने भाग लिया ! नेताओं ने उक्त आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया !