राजद के 28 वें स्थापना दिवस पर जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने किया झंडोत्तोलन, केक काट मनाया जश्न
आज का दिन अपार जन विश्वास का दिन – मनोहर यादव, जिलाध्यक्ष
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के 28वें स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजद के 28 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सबसे पहले राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। राष्ट्रीय जनता दल के झंडे को खगड़िया राजद के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की उपस्थिति में फहराया गया। झंडोत्तोलन के बाद राजद के राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव उपस्थित राजद कार्यकर्ता केक काटकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव ने आज के दिन ही दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था। आज का दिन धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और जनहित की राह में समर्पण, समाजवाद के प्रति अडिग निष्ठा, निःस्वार्थ प्रयासों, योगदान एवं सतत परिश्रम के द्वारा निरंतर पाए गए अपार जन-विश्वास का प्रतीक है। लालू प्रसाद यादव से पहले का बिहार याद है हर जगह जात-धर्म को लेकर, ऊँच नीच को लेकर, भेदभाव को लेकर तमाम तरह की दिक़्क़तें थी गरीब, पीड़ित, दलित, शोषित, वंचित हासिये पर था हुक्मरानों के आगे चारपाई पर बैठ नहीं सकता थाउनके साथ बराबरी नहीं कर सकता था फिर आया लालू जी का दौर और गठन हुआ राष्ट्रीय जनता दल का फिर सरकार आइ जनता की और तब से लेकर आज तक बन चुका है हर गरीब और पीड़ित का बल राष्ट्रीय जनता दल सच्चाई और सिद्धांतों का जिसका है मार्ग अटल वो है राष्ट्रीय जनता दल जो सुनहरा बना रहा है युवाओं का कल वो है राष्ट्रीय जनता दल जो बिहार की हर समस्या का है हल वो है राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय जनता दल बिहार के गरीब दलित शोषित पीड़ित, किसान,युवा और छात्र के हक़ की लड़ाई यूँही लड़तीं रहेगी।