- रणजीत कुमार दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव बने, बधाइयों का तांता
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व० राम विलास पासवान द्वारा संस्थापित दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस ने खगड़िया जिले के बहुआरा ग्रामवासी रणजीत कुमार को दलित सेना का राष्ट्रीय महासाचिव मनोनीत किया है। इस मनोनयन पर रणजीत कुमार को बधाई देनेवालों में प्रमुख हैं – दलित सेना ने राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रसाद बीनू, लोजपा के वरिष्ठ नेता वीरेश्वर सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, महताब आलम,उपेंद्र यादव, सौलत राही, चंदन यादव, दिनेश राज पासवान, कुंदन पासवान, जगत पासवान तथा ओम प्रकाश भारती के अलावा दर्जनों लोजपा एवं दलित सेना के पदाधिकारी आदि। राष्ट्रीय महासाचिव पद पर मनोनीत होने पर रणजीत कुमार ने मीडिया से कहा मैं स्थापना काल से ही संघठन के प्रति समर्पित हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बाखूबी निभाऊंगा। उन्होंने अपने राष्ट्रीय नेता पशुपति कुमार पारस के प्रति आभार व्यक्त किया।