युवा हूं, विश्वास टूटने नहीं दूंगा, नरेन्द्र मोदी के कंधे को मजबूत करुंगा – राजेश वर्मा

युवा हूं, विश्वास टूटने नहीं दूंगा, नरेन्द्र मोदी के कंधे को मजबूत करुंगा – राजेश वर्मा

एनडीए समर्थित लोजपा (रा) का प्रत्याशी बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को राजेश वर्मा ने कहा आभार

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। एन डी ए द्वारा खगड़िया संसदीय क्षेत्र लोजपा रामविलास के खाते में आते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया से राजेश वर्मा को टिकट देकर सबों को चौंका दिया। वहीं दूसरी तरफ़ टिकट मिलने के बाद राजेश वर्मा ने कहा एक नया अवसर, एक नई जिम्मेदारी, इस विश्वास हेतु आभारी है ये युवा बिहारी!। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा (रा.) का प्रत्याशी बनाकर मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। युवा होने के नाते यह वादा करता हूँ कि उनका यह विश्वास कभी टूटने नहीं दूँगा । आगे उन्होंने कहा जन-जन के आशीर्वाद से हम सभी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कंधों को मजबूत करेंगे और बिहार में 40 में से सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेंगे।