युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

ANA/ Arvind Verma

खगड़िया. मथुरापुर खेल मैदान में नेहरू युवा केन्द्र, खगड़िया (बिहार) “युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार” द्वारा दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर सभापति श्रीमति अर्चना कुमारी, नेहरू युवा केन्द्र, खगड़िया (बिहार) लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री बौए लाल यादव, कोबरा डिफेंस एकडेमी के श्री प्रिंस कुमार, श्री रोशन कुमार, राष्ट्रीय रग्गबी खिलाड़ी सुश्री कविता कुमार, भारत स्काॅउट और गाइड के श्री इन्द्रदेव कुमार, मुख्यालय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री रवि कुमार सिन्हा, बाबा फिजिकल एकडेमी के श्री पवन कुमार, युथ क्लब खगड़िया के श्री प्रकाश कुमार सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं नेहरू युवा केन्द्र खगड़िया (बिहार) के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री बौए लाल यादव के द्वारा नगर सभापति को सप्रेम हरा गुलदस्ता भेंट किया गया। जबकि इसी दौरान नगर सभापति के द्वारा जिले के नाम राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने वाली रग्गबी खिलाड़ी सुश्री कविता कुमारी को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में जिले से कई कबड्डी टीम, बाॅलीबाॅल टीम सहित अन्य खेल स्पर्धाओं में जिलेभर के युवा खिलाड़ियों के द्वारा अपने खेल कला-कौशल का प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान आयोजित दौड़ प्रतियोगिता के 1500 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान मो. शमी आलम, द्वितीय स्थान सुल्तान कुमार, तृतीय स्थान रबीश कुमार एवं 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान रजनीश कुमार प्रखंड-खगड़िया, द्वितीय स्थान राजेश कुमार प्रखंड-गोगरी, तृतीय स्थान दिपक कुमार प्रखंड-चैथम तथा बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान आरती कुमारी, तृतीय स्थान कंचन कुमारी और 400 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नेहा कुमारी प्रखंड-गोगरी, द्वितीय स्थान करिश्मा कुमारी प्रखंड-खगड़िया, तृतीय स्थान दिव्या कुमारी प्रखंड-परबत्ता ने प्राप्त किया । वहीं खबर लिखे जाने तक खेले गये कबड्डी मुकाबले में माडर ने मथुरापुर की टीम का मात दी। जबकि सन्हौली की टीम ने संसारपुर की टीम को मात दी। इधर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नगर सभापति श्रीमति अर्चना कुमारी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी युवाओं के विकास के लिए अहम है इससे ना केवल एकजुटता की भावना का विकास होता है बल्कि इससे युवाओं में साहस की प्रवृत्ति भी जागृत होती है । जबकि नेहरू युवा केन्द्र, खगड़िया के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री बौए लाल यादव ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए भी खेलकूद महत्वपूर्ण है। वही राष्ट्रीय रग्गबी खिलाड़ी सुश्री कविता कुमारी ने कहा कि अनुशासन की प्रवृत्ति को जागृत करने के लिए खेलकूद से अच्छा कोई दूसरा माध्यम नहीं है। इस प्रतियोगिता को आयोजन में निर्णायक के रूप में कुंदन कुमार, रोशन कुमार, अरमान कुमार की अहम भूमिका निभाई। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में खगड़िया प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री निरज कुमार, युथ क्लब खगड़िया के सचिव श्री प्रकाश कुमार सहित युथ क्लब खगड़िया समस्त टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान सम्मानित सदस्यों के द्वारा युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें शील्ड, मेडल एवं मोमेन्टो तथा सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।