मेरे पिता स्वo रामविलास पासवान के अधूरे सपने को मेरे छोटे भाई राजेश वर्मा करेंगे पूरा – चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)
पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने हेतु राजेश वर्मा की जीत जरुरी – सन्तोष सुमन, मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष “हम” पार्टी
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को देश के ऊंचे पायदान पर पहुंचाया, एनडीए प्रत्याशी को वोट दें – उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
चिराग को राजेश ने पैर छू कर किया प्रणाम, फिर चिराग ने राजेश को गले से लगा कर पीठ थपथपाई
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। इस लोक सभा चुनाव क्षेत्र के अलौली विधान सभा क्षेत्रांतर्गत शुम्भा पंचायत में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता स्वo रामविलास पासवान की जन्म भूमि को नमन करते हुए उपस्थित तमाम जन समूहों से आग्रह और अपील किया कि मेरे पापा के अधूरे सपने को पूरा करेंगे हमारे छोटे भाई एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी राजेश वर्मा इसलिए इन्हें अपार बहुमत से विजय बनायेंगे हेलीकॉप्टर छाप चुनाव चिन्ह पर वोट देकर। आगे उन्होंने कहा आप हेलीकॉप्टर पर बटन दबायेंगे तभी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पुनः तीसरी बार प्रधान मंत्री बनेंगे। दस वर्षों के कार्यकाल में पीएम ने देश की अर्थ व्यवस्था बहुत मजबूत हुई है। आपलोग राजेश वर्मा को संसद भेजें ताकि आपका बेटा मजबूती से क्षेत्र के समस्या को संसद में रख कर उसका समाधान करायेगा। विपक्षी हमेशा डराने की राजनीति करते हैं। कुछ लोग अफवाह फैलाने में माहिर हैं। उनके झांसे में नहीं आना है और चुनाव के दिन सबसे पहले मतदान कर ही कोई कार्य करेंगे। उन्होंने जनता से इजाजत लेकर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष कुमार सुमन और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा संग मिलकर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को विजय का माला पहनाया। बिहार सरकार के मंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्तोष कुमार सुमन ने कहा पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने हेतु राजेश वर्मा की जीत जरुरी है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को देश के ऊंचे पायदान पर पहुंचाया। इसलिये एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को वोट अवश्य दें। एमएलसी अनामिका पटेल तथा प्रत्याशी राजेश वर्मा के अलावा दर्जनों नेताओं ने भी जान समूह को संबोधित किया। राजेश वर्मा ने आगंतुकों का स्वागत किया और कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई चिराग पासवान ने जो मुझ पर भरोसा किया है उसे अवश्य पूरा करुंगा, विश्वास दिलाता हूं। बस आप्लोगों का आशीर्वाद चाहिए ताकि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत कर सकूं। उस वक्त सभास्थल पर उपस्थित युवा वर्ग दंग रह गए जब चिराग पासवान को गाड़ी से उतरते ही राजेश वर्मा ने पैर छूकर प्रणाम किया और फिर चिराग ने राजेश को गले लगा कर पीठ थपथपाई। चुनाव सभा की अध्यक्षता लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव तथा संचालन जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने की।