मुख्य पार्षद प्रत्याशी हेमा भारती के जन सम्पर्क अभियान में मिल रहा समर्थन
मैं ताम झ़ाम में नहीं, सिर्फ़ काम में करती हूं विश्वास – हेमा भारती
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद (नगर सभापति) प्रत्याशी हेमा भारती का लगातार जन संपर्क अभियान जारी है।शहर के मुख्य मार्गों के साथ साथ साथ विस्तारित क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हेमा भारती अपने सैकड़ों समर्थकों में महिलाओं पुरूष एवं युवाओं के साथ नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली ,रांको, कोठिया, मथुरापुर, परमानंदपुर के टोले शहर के बबुआगंज, विश्वनाथ गंज, गायत्री नगर, गांधी नगर, काली बाड़ी, एसडीओ रोड सहित गली गली, मुहल्ले मुहल्ले में जाकर मतदाताओं से अपील कर समर्थन मांग रही हैं । हेमा भारती लगातार विगत पन्द्रह वर्षों तक नगर पार्षद रहते हुए अपने द्वारा किए गए कार्यों, अनुभव के साथ शहर में अपनी खास पहचान के आधार पर मतदाताओं से एक बार सेवा का मौका देने की अपील कर रही हैं। मतदाताओं में भी उनके प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। नगर भ्रमण के क्रम में प्रत्याशी हेमा भारती ने मीडिया से कहा मैं ताम झाम में विश्वास नहीं करती, मैं सिर्फ सेवा करना जानती हूं, लोगों के दुःख दर्द में हिस्सा बंटाना जानती हूं। आगे उन्होंने कहा मेरा लोक सम्पर्क जारी रहेगा।