मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने पद्म श्री डॉ शान्ति राय को किया सम्मानित

मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने पद्म श्री डॉ शान्ति राय को किया सम्मानित

ANA/Arvind Verma

पटना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, पटना जीपीओ में बड़े उत्साह और उमंग के साथ उत्सव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉक्टर शांति राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। बिहार पोस्टल सर्कल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने पद्मश्री डॉक्टर शांति राय को विचारशील स्मृति-चिन्ह देकर उनका स्वागत किया, जिसमें स्वयं डॉक्टर शांति राय की विशेषता वाला व्यक्तिगत माई स्टैम्प, साथ ही रामायण: ऐ जर्नी थ्रू स्टैम्प्स किताब भी शामिल था। इसके अतिरिक्त, श्री राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में जारी एक विशेष डाक टिकट भी प्रस्तुत किया गया ।