मुंगेर आयुक्त के आदेश पर लखीसराय भेजे गए 459 मतदान पदाधिकारी व मतदान कर्मी

मुंगेर आयुक्त के आदेश पर लखीसराय भेजे गए 459 मतदान पदाधिकारी व कर्मी

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के पहले चरन का चुनाव आगामी 28 अक्टूबर को होने जा रहा है, जिसमें लखीसराय जिले में मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों की कमी को दूर करने हेतु मुंगेर के आयुक्त ने लखीसराय द्वारा किए गए मांग को लेकर खगड़िया जिले से कर्मियों की मांग की। इसी आलोक में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने खगड़िया से 459 मतदान पदाधिकारियों और मतदान कर्मियों को लखीसराय में मतदान कार्य हेतु भेजने का आदेश दिया। आवश्यक कार्रवाई के उपरांत कर्मी भेजे गए। खगड़िया में द्वितीय चरण में आगामी 03 नवंबर को जिले के चारों विधान सभा खगड़िया, अलौ ली, बेलदौर तथा परबत्ता में चुनाव होगा, प्रशासनिक तैयारियां द्रुत गति से कराई जा रही है साथ जी लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।