मातृ पितृ भक्ति संस्कृति को जीवंत बनाएं – महर्षि अरविंद
मातृ पितृ पूजन दिवस घर घर में मनाएं – महर्षि अरविंद
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। अन्तरराष्ट्रीय आध्यात्मिक केंद्र के संस्थापक महर्षि अरविंद ने मातृ पितृ पूजन दिवस के अवसर पर मीडिया से कहा माता-पिता से कोई बड़ा नहीं होता। हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य यह है कि हम उसकी सेवा और पूजा करें। जो हमें जन्म देते हैं, जो हमें संस्कार देते हैं, जो हमारे प्रथम गुरु होते हैं, उनका पूजन प्रतिदिन होना चाहिए। हमारी संस्कृति हमें यही सिखाती है। अतः हमें अपनी संस्कृति को जीवंत बनाए रखना है, तभी हमारा यह प्यारा देश भारत कहलायेगा। 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। जैसा कि हमें पता है श्रवण कुमार, पुण्डरीक की मातृ पितृ भक्ति हमारे हृदय में हैं। अतः सभी को माता पिता पूजन दिवस मनाना चाहिए।