महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने निरीक्षण के क्रम में कर्मियों का किया उत्साहवर्द्धन
रेल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को दिया कल्याणनार्थ मांग पत्र
ANA/Arvind Verma
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने पांच जनवरी को प्लांट डिपो, डीडीयू का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मशीनों, उपकरणों सहित उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया । इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा प्लांट डिपो के ट्रैक मशीन अनुभाग में मशीनों एवं उपकरणों आदि का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने वहां कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों से उनके कार्य के तकनीकी पक्ष की जानकारी भी ली तथा और बेहतर कार्य निष्पादन हेतु उनका उत्साहवर्द्धन किया। दौरान कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारी कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों से महाप्रबंधक को अवगत कराया । महाप्रबंधक ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।