मदन लाल जायसवाल, गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्किंग कमिटी सदस्य बने
ANA/Ravi
अहमदाबाद। गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं वर्किंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव सत्र 2020-2021के लिए विगत 05 सितंबर को चुनाव हुआ, जिसमें प्रगति पैनल के सारे सदस्य पुनः निर्वाचित घोषित किए गए, जिनमें जायसवाल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल भी शामिल हैं। इस प्रकार श्री जायसवाल वर्किंग कमिटी के सदस्य बने। देश के कोने कोने से इन्हें बधाइयों का तांता लगातार मिल रहा है, इसी क्रम में कलवार सेवक समाज के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने श्री जायसवाल के निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ वर्मा ने कहा श्री जायसवाल एक अनुभवी व्यापारी हैं, जिन्होंने शिक्षा,निर्माण,सेवा, यात्रा, उद्योग और विनिर्माण जैसे कई विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से व्यापार का नेतृत्व किया है।
एक विशेष भेंट में उन्होंने कहा हम जी सी सी आई के तमाम सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हैं,जिनके आशीर्वाद से मैं लगातार पांचवीं बार वर्किंग कमिटी का सदस्य बना। मैं पूर्व की भांति अपनी सेवा देता रहूंगा। आगे उन्होंने कहा प्रगति पैनल अनुभवी ऊर्जा का एक आदर्श मिश्रण है, जिसके सदस्य हमारे स्वर्णिम गुजरात के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध और समर्पित हैं। उन्होंने कहा प्रगति पैनल, माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत के सपने विश्वास करती है ताकि हर कोई अपने सपनों को पूरा कर सके।