मतदाता जागरुकता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखा डीएम अमित पांडे ने किया रवाना, गुब्बारा भी उड़ाए

मतदाता जागरुकता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखा डीएम अमित पांडे ने किया रवाना, गुब्बारा भी उड़ाए

लोक सभा के चारों विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता रथ भ्रमण कर लोगों को करेगा जागरुक

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई है। इसी को लेकर समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली और मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने रवाना किया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त संतोष कुमार सहित कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने एक गुब्बारा भी उड़ाया। मकसद था अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना ताकि आने वाले दिनों में मतदान के दिन मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ सके। खासकर वैसे युवा वर्ग जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष हो चुकी है ऐसे युवा मतदाताओं को अत्यधिक जागृत करना और उन्हें मतदान करने की प्रक्रिया को सही ढंग से बताना ही उद्देश्य है जागरूकता रथ का। यह मतदाता जागरूकता रथ खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी और लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। मौके पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने मीडिया से कहा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष चुनाव कराना और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने जिले के समाजसेवियों, स्वयं सेवियों, राजनीतिक दल के नेताओं, बुद्धिजीवियों तथा मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें और चुनावी पर्व को सफल बनाएं। ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक कराए और बड़े सादे साइन बोर्ड पर खुद अंग्रेजी में लिखे “वोट इन लोक सभा इलेक्शन 2024″।