मतगणना केंद्र पर, मतगणना शुरू, आगे पीछे का दौर जारी, ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी कर रहे हैं निगरानी
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। जिले के चारों विधान सभा चुनाव क्षेत्रों में हुए चुनाव की मतगणना कृषि बाज़ार समिति के प्रांगण में सुबह आठ बजे प्रारंभ हुआ। मतगणना के दौरान कोई आगे तो कोई पीछे का दौर चल रहा है । स्थिति जानते कि टक्कर है जेडीयू और आरजेडी के बीच। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कोरोनाके कारण, मतगणना जारी धीमी गति से हो रही है। खगड़िया से महागठबंधन से कांग्रेस के छत्रपति यादव, एनडीए से जेडीयू के पूनम देवी यादव, लोजपा से रेणु कुमारी कुशवाहा मुख्य उम्मीदवार हैं, अलॉली से एनडीए के जेडीयू उम्मीदवार साधना देवी, महागठबंधन के आरजेडी से राम वृक्ष सदा तथा लोजपा से राम चन्द्र सदा हैं। बेलदौर से एनडीए से जेडीयू के पन्नालाल सिंह पटेल,महागठबंधन से कांग्रेस के डॉ चंदन यादव, लोजपा से मिथलेश निषाद तथा परबत्ता से एनडीए से जेडीयू के डॉ संजीव कुमार,महागठबंधन से आरजेडी के दिगम्बर चौरसिया, लोजपा से बाबू लाल शौर्य से प्रमुख उम्मीदवार हैं। खगड़िया विधान सभा से प्रथम राउंड की मतगणना में जेडीयू की पूनम देवी यादव को 2101 और कांग्रेस के छत्रपति यादव को 1233 मत प्राप्त हुए। 808 मतों से पूनम देवी यादव आगे चल रही हैं। अलौली से लोजपा के रामचंद्र सदा को 2208, आरजेडी के राम वृक्ष सदा को 1246 और जेडीयू की साधना देवी को 816 मत प्राप्त हुए। यहां लोजपा सबसे आगे, आरजेडी दूसरे और जेडीयू तीसरे स्थान पर रही। परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के पहले राउंड की गिनती में आरजेडी के दिगम्बर तिवारी को 2496 और जेडीयू के डॉ संजीव कुमार को 1590 मत मिले हैं। यहां आरजेडी जेडीयू से आगे हैं। बेलदौर विधान सभा क्षेत्र से प्रथम राउंड की गिनती में जेडीयू के पन्ना लाल सिंह पटेल को 1436 तथा लोजपा के मिथलेश निषाद को 1118 मत मिले। इस प्रकार यहां जेडीयू प्रथम, लोजपा द्वितीय तथा कांग्रेस तृतीय स्थान पर हैं।