भीषण बस दुर्घटना पर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने संवेदना व्यक्त किया
महेशखूंट में भीकू पासवान ने अपने सहयोगियों संग प्रत्याशी राजेश वर्मा का किया स्वागत
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। इस लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने विगत 11 मई को पसराहा में हुए भीषण बस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त किया एवं अपनी पूरी टीम के साथ घायल लोगों को देखने के लिए खगड़िया जाने के क्रम में महेशखूंट के भीकू पासवान ने अपने नेतृत्व में प्रत्याशी राजेश वर्मा का अभिनंदन और स्वागत किया। साथ ही वे अपने लोकसभा क्षेत्र के आम लोगों से मिलकर उनकी समस्या को देखने और समझने के लिए आगे प्रस्थान किए । राजेश वर्मा दूरभाष पर घायलों की स्थिति का निरन्तर जायजा लेते रहे। उन्होंने सभी घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी। सनद रहे, खगड़िया अस्पताल से कुछ को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई और कुछ को भागलपुर रेफर कर दिया गया।