भदास व रांको में पथ निर्माण कार्य का विधायक द्वारा शुभारंभ
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। खगड़िया- अलौली पीडब्लूडी पथ से पंचवटी चौक भदास पीएमजीएसवाई पथ तक 65.190 लाख की लागत से पथ निर्माण कार्य तथा मध्य विद्यालय रांको के सामने से मौर्या गैस एजेंसी होते हुए मुख्यमंत्री पुलिया रांको डीह तक 63.897 लाख की लागत से पथ की मरम्मति कार्य का शुभारंभ करने के पश्चात विधायक पूनम देवी यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो भी जनताओं को भरोसा दिलाये उस भरोसे को सच कर दिखाने का काम किये हैं ।आज हमारे खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत जो भी जनोपयोगी सड़कें जर्जर अथवा कच्ची सड़कें थीं उन सभी सड़कों का निर्माण कराये हैं ।दर्जनों पथ निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलवायें हैं जो बहुत जल्द चकाचक सड़क बन जाने से आमजनों को आवागमन की सुविधा सुलभ हो जाएगी ।उन्होंने कहा कि चन्द्र नगर रांको, रांको डीह और बछौता चौक से पंचवटी हनुमान मंदिर चौक भदास तक 1 करोड़ 29 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शुभारंभ कर इस क्षेत्र के वासियों की मांगें को पुरा कर अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस कर हैं।हम जो वायदा करते हैं उसे पुरा करने की चेष्टा भी रखते हैं।हमने सर्वांगीण विकास कर खगड़िया को सुन्दर बनाने का काम किये हैं।मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की दिशा में सार्थक प्रयास किये हैं ।हमने खगड़िया में उद्योग लगाने के लिए सदन के माध्यम से सरकार से मांग की है। विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में सूबे बिहार के प्रत्येक गांवों-शहरों में विकास की बयार बह रही है।सड़क, पुल पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा,सिंचाई, वन एवं पर्यावरण, स्वच्छता, शराब बंदी, बाल विवाह उन्मूलन, दहेज प्रथा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण,कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, हर घर नल का जल योजना, मुख्यमंत्री गली-नाली योजना, हर घर बिजली, हर खेत तक बिजली, पेआईन,पोखर,तलाब आदि सर्वांगीण विकास कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने का काम किये हैं। इस अवसर पर मोहम्मद सौकत अली, चन्दन झा,मोहम्मद सुमशाद, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद सुलेमान उर्फ चुन्नू, डा जनार्दन प्रसाद, प्रमोद महंथ, नरेश सिंह, सुधीर सिंह, प्रदीप सहनी,जवाहर कुमार निराला, चन्द्र कांत वर्मा, गरीब सहनी, वालेश्वर सहनी, विपिन तांती, रमेश राम,राम प्रसाद सहनी, कुन्दन कुमार यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।