बेहतर रेल कनेक्टिविटी से व्यापार और उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा – राजेश वर्मा, सांसद
मानसी स्टेशन पर 17 जुलाई को सांसद राजेश वर्मा दिखाएंगे राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। आखिरकार खगड़िया वासियों का दशकों पुराना इंतजार कल पूरा होने जा रहा है। खगड़िया क्षेत्र के लोगों की लंबी समय से मांग रही थी कि इस क्षेत्र में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित हो। कुछ दिनों पूर्व ही रेल मंत्रालय के द्वारा खगड़िया के मानसी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति दी गई। खगड़िया ज़िला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर मानसी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ होना है। इस संबंध में कल खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक का पत्र प्राप्त हुआ, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की थी। 17 जुलाई की संध्या 05:30 बजे सांसद राजेश वर्मा हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को मानसी स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने कहा यह हमारे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जिससे खगड़िया वासियों की वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होगी। वर्मा ने इसको लेकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के तीन गुना तेज विकास की रफ्तार का प्रमाण है। मैं इसके लिए विशेष रूप से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस विषय को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष प्रमुखता से बात रखी थी। साथ ही एक बार पुनः केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने खगड़िया के आमजनों की भावना और जरूरत को समझते हुए राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव मानसी स्टेशन पर दिया।उन्होंने कहा कि खगड़िया के मानसी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से खगड़िया लोकसभा क्षेत्रवासियों को कई महत्वपूर्ण फायदे होंगे। राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से खगड़िया वासियों को दिल्ली जाने के लिए एक सुविधाजनक और तेज विकल्प मिलेगा। अब लोगों को राजधानी एक्सप्रेस की आरामदायक यात्रा का लाभ उठाने के लिए दूर के स्टेशनों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी से व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। खगड़िया में व्यापारी वर्ग और उद्योगपतियों को अब देश की राजधानी से सीधी संपर्क सुविधा मिलेगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। सांसद राजेश वर्मा ने यह भी कहा कि दिल्ली जाने की बेहतर सुविधा मिलने से खगड़िया वासियों के लिए उच्च चिकित्सा सेवाओं के लिए तेजी से दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा। बरहाल इस खबर से खगड़िया के लोगों में खुशी का माहौल है।