बेलदौर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र सख्या- 182-प्राथमिक विद्यालय सहरौन एवं 183- प्राथमिक विद्यालय सहरौन उत्तर भाग में पुनर्मतदान
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्रांक-495/ES-I/BR-HP/2024(Re-poll) दिनांक-08.05.2024 एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक-3513, दिनांक-08.05.2024 द्वारा 25-खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 150-बेलदौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-182 एवं 183 पर आगामी 10.05.2024 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 06:00 तक पुनर्मतदान निर्धारित किया गया है। मतदान के संबंध में किसी प्रकार के शिकायत / जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या- 06244-222384 है। अतः मतदान की तिथि को मतदान से संबंधित जानकारी प्राप्त करने एवं किसी प्रकार की शिकायत तथा समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या – 06244-222384 पर संपर्क किया जा सकता है।