बीडीओ रितेश ने 20 बुजुर्गों को किया प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
ANA/S.K.Verma
हसनगंज । प्रखंड में निर्वाचन विभाग व सरकार की योजना तहत 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 20 बुजुर्गों को जिला पदाधिकारी के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि देश की निर्वाचन व लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निरंतर योगदान देने पर इन वृद्धजनों को सम्मानित किया गया है। बताया जिला प्रशासन हमेशा बुजुर्गों के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं। बताया देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था में बुजुर्ग बढ़-कर कर हिस्सा लेते हैं, जो आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर बीएलओ आदि मौजूद रहे।