बिहार से भी दिल्ली कूच करेंगे किसान ! गर,14 दिसम्बर तक नहीं हुआ कोई फैसला
बिहार किसान मंच, 14 दिसम्बर को देगी समाहरणालय पर धरना
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। कृषि के तीन काले कानून को रद्द करने और एमएसपी को कानून बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर बिहार किसान मंच द्वारा 14 दिसंबर को समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा । इसी को लेकर बिहार किसान मंच की महत्वपूर्ण बैठक सन्हौली दुर्गा स्थान के प्रांगण में अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने संबोधित करते हुए कहा कि, केन्द्र सरकार किसानों की मांग नहीं मान रही है। इस वर्ष खरीफ का एमएसपी मात्र 2.64% बढ़ाया जो विगत 10 वर्षो की तुलना में सबसे कम है। यही कारण है कि धान में मात्र 53 रुपए की वृद्धि हुई है फिर भी किसान 1100 सौ रुपए में बेच रहे हैं। किसान सिर्फ एमएसपी को संज्ञेय अपराध की श्रेणी का कानून बनाना चाहता है जो व्यापारी कम कीमत पर अनाज खरीदेगा उसको दस साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना का कानून चाहता है l टुडू ने कहा कि किसान अब आंदोलन से पीछे हटने वाला नहीं है। यदि सरकार 14 दिसंबर तक कोई फैसला नहीं लेता है, तो बिहार से भी किसान दिल्ली कूच करेंगे । बैठक में सूर्य नारायण वर्मा, देवानंद कुशवाहा, चंदन कुमार, रंजीत कुमार, सिकंदर यादव, नागेश्वर चौरसिया, शशि प्रसाद यादव, बीरेंद्र यादव, जीतेंद्र यादव, अशोक यादव, राजेश निराला, मो शदुल्ला आदि उपस्थित थे l