बिहार में विकास की रफ्तार को तेज करने हेतु नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करें – पूनम देवी यादव, विधायक

बिहार में विकास की रफ्तार को तेज करने हेतु नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करें – पूनम देवी यादव, विधायक

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत खगड़िया सदर प्रखण्ड के रहीमपुर उत्तरी पंचायत अंतर्गत 13 लाख 44 हजार की लागत से रहीमपुर पंचखुट्टी वार्ड नं 11 में मदन सिंह के घर से जयनारायण चौधरी के घर तक पीसीसी सड़क एवं शेष भाग में प्रधानमंत्री सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य, 11 लाख 34 हजार की लागत से अवध विहारी संस्कृत महाविद्यालय , रहीमपुर खेल मैदान के उत्तरी भाग में चाहरदीवारी निर्माण कार्य, 9 लाख 3 हजार की लागत से अवध बिहारी संस्कृत उच्च विद्यालय, रहीमपुर में हॉल, शौचालय व बरामदा सहित कमरे का निर्माण कार्य तथा 3 लाख 54 हजार 4 सौ की लागत से रहीमपुर उत्तरी पंचायत अंतर्गत ही वार्ड नंबर 14 महादलित टोला में चबूतरा निर्माण कार्य का उद्घाटन गुरूवार को सदर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने किया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमने इस पंचवर्षीय में रहीमपुर उतरी पंचायत में 54 लाख से अधिक की राशि से विकास कार्य किया है। इसके अलावे बाढ़,ठंढ़, आगजनी आदि आपदाओं की घड़ी में सेवा सहायता के लिए तत्पर रहे। हमने सम्मान के साथ खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सड़क, पुल पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, सिंचाई इत्यादि सर्वांगीण विकास किया।हमारा जब विकास का कारवां बढ़ चला है तो मंजिल पाकर ही दम लिया जाएगा।रणवीर-पूनम विकास के मायने में आजतक किसी से समझौता नहीं किया और ना करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और हमारे नेता नीतीश कुमार जी दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों,गरीब सवर्णों, छात्रों, किसानों, महिलाओं के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाऐं चला रखी है । सभी वर्गों के लोग सरकार के योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।विधायक ने बिहार में विकास की रफ्तार और तेज हो, इसके लिए नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील ग्रामीणों से की। संस्कृत विद्यालय परिवार की ओर से विधायक पूनम देवी यादव को शॉल भेंट कर एवं माला पहना कर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अवध बिहारी संस्कृत उच्च विद्यालय, रहीमपुर के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र नाथ झा ने की। इस अवसर पर मन्टून चौधरी, पूर्व पंसस मनीष कुमार चौधरी,मिथुन कुमार दास,श्रवण राम,अर्जुन राम,डिम्पल चौधरी,आदित्य शर्मा, विनोद राम,मधु दास,शिक्षक राजीव रंजन, श्यामदेव झा,संस्कृत विद्यालय के पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र कुमार राजेश,मनोज कुमार, कृष्ण रवि दास,मणिकांत सिंह, महेश दास,आर्यन, विकास कुमार सिंह व रामचन्द्र दास आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।