बिहार में जल्द होगा व्यवसायिक आयोग का गठन -सम्राट चौधरी, उप मुख्य मंत्री
हर माह पुलिस मित्र कमिटी की बैठक कर व्यवसायियों की समस्या का समाधान करे सरकार -पंकज अरोड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष
मैं पहले व्यवसायी हूं, बाद में राजनेता – राजेश वर्मा, सांसद (खगड़िया)
आंल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन एवं कैट के तत्वाधान में ट्रेडर्स कॉन्क्लेव आयोजित
ANA/Arvind Verma
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वर्ण व्यापारियों के कष्ट होने पर सरकार एसआईटी बनाकर जांच करेगी और दोषियों पर उचित कार्यवाही भी करेगी। यह तभी संभव होगा जब व्यवसायी लोग भी सरकार को सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब यहां व्यवसाय और कुटीर उद्योग बढ़ेगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को आंल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन एवं कैट के तत्वाधान में आयोजित ट्रेडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा बैंक अगर व्यवसायियों का सपोर्ट नहीं करता है तो व्यवसाय इस मुद्दे को एसएलबीसी की बैठक में बताएं सरकार उन पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा बिहार में सामान खरीद के लिए बनी नीति के तहत सरकारी खरीद में बिहार के निर्माता को 50% का आरक्षण मिलेगा। इसमें 30% तो सरकार को किसी भी कीमत पर बिहार के निमार्ता से लेना होगा। चौधरी ने व्यवसाय अनंत अरोड़ा के सवाल पर कहा कि बिहार में जल्द ही व्यवसायिक आयोग का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा बिहार में भारत सरकार के सपोर्ट से पांच और बिहार सरकार के सपोर्ट से तीन एयरपोर्ट जल्द ही बनेगा जिससे कि व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। चौधरी ने कहा कि व्यापारियों की पीड़ा को सरकार अपना पीड़ा समझती है और इसी के समाधान के लिए सरकार जीएसटी लाई है। इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा विधि व्यवस्था ठीक हो और शांति हो तभी किसी भी प्रदेश में व्यवसाय बढ़ता है अब बिहार और देश में एनडीए की सरकार में विधि व्यवस्था की स्थिति बदली है और बड़े पैमाने पर व्यवसाय व्यवसाय भी लगा रहे हैं। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वह व्यापारियों की समस्या के लिए खुद मुख्यमंत्री से मिलकर व्यवसायियों की भावना को अवगत कराएंगे उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जीएसटी खाताधारकों को अन्य प्रदेशों की तरह यहां भी बीमा की सुविधा मिलनी चाहिए। इस मौके पर खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि वह पहले व्यवसायी हैं, बाद में राजनेता हैं। उन्होंने कहा कि उनका आग्रह होगा कि जहां भी व्यावसायिक की समस्या है उसे लोग अवगत कराएं और उसको वो संसद में उठाएंगे। कार्यक्रम में विधायक संजय सरावगी ने कहा सरकार को जिला प्रमंडल व अंचल स्तर पर टैक्स देने वाले व्यवसायियों के लिए सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हो। इस मौके पर नेपाल सरकार की पूर्व कृषि मंत्री ज्वाला कुमारी शाह ने कहा कि बिहार और नेपाल के बीच पारंपरिक संबंध रहा है और यहां से नेपाल का बेटी रोटी का रिश्ता रहा है उन्होंने कहा बिहार को नेपाल का राष्ट्रीय फल संतरा को आयात करने में उनकी तरफ से पूरी मदद दी जाएगी। इस मौके पर ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा बिहार में हर 10 दिन पर एक लूट की घटना बहुत ही दुःखद है सरकार को हर महीने पुलिस मित्र कमेटी की बैठक करके व्यवसायियों की समस्या का समाधान करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार का प्रयास हो की बिहार में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे और ज्वेलरी के लिए अलग से क्लस्टर का निर्माण हो।उन्होंने कहा कि जीएसटी में जो भी व्यापारी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं उनको 10 लाख तक का बीमा होना चाहिए ताकि लूट की घटना होने के बाद उनको राहत मिल सके। मौके पर एसबीआई व गोदरेज इंडिया की ओर से व्यापरियों की समस्या के समाधान से संबंधित प्रश्नोत्तर काल भी आयोजित हुआ। इस मौके पर विधान पार्षद जीवन कुमार, भाजपा एनआरआई सेल के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंहा, व्यवसाय अनंत अरोड़ा, प्रेमनाथ गुप्ता, दिलीप कुमार, धर्मनाथ गुप्ता, बबल कश्यप, एसबीआई के एजीएम विद्याभूषण, मानक व्यूरो के निदेशक एसके गुप्ता, गोदरेज इंडिया के अमित कुमार, कमल नोपानी, रमेश गांधी, रुचि अरोड़ा, अश्विनी खत्री, बबल कश्यप , मनीष वर्मा, शैलेश वर्मा, विनोद माहेश्वरी,सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे।