बिहार के 26 ज़िलों में कार्यरत है बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन की शाखाएं, निरंतर प्रैक्टिस जारी
पढ़ाई के साथ साथ खेल अत्यंत जरुरी, होता है चरित्र का निर्माण -के. एन. जायसवाल, स्टेट सेक्रेटरी जेनरल
26 जून को होगा खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण -डॉ एच प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। बिहार के 26 ज़िलों में बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन की शाखाएं हैं, जहां पुरुष एवं महिला खिलाड़ी निरन्तर प्रैक्टिस कर राज्य स्तरीय टर्नामेंट में भाग लेते हैं और अपनी प्रतिभा के बदौलत पुरस्कार और सम्मान प्राप्त करते हैं। पढ़ाई के साथ साथ खेल अत्यंत जरुरी है। इससे मानसिक और शारीरिक लाभ मिलता है। कई सरकारी और गैर सरकारी संगठनों में बैडमिंटन खिलाड़ियों को नौकरियां भी मिल रही है। उक्त बातें, बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश जेनरल सेक्रेटरी के.एन. जायसवाल ने एक विशेष भेंट में मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा प्रायोजक “हंड्रेड” के सौजन्य से खगड़िया में आयोजित सेकेंड सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में बिहार के कई ज़िले के 125 पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आगे के. एन. जायसवाल ने कहा प्रतिस्पर्धा की भावना से ओत प्रोत हो खिलाड़ी विगत 22 जून से रोमांचक खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे सुधि खेल प्रेमियों की तरफ़ से वाहवाही मिल रही है। बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन एवं खगड़िया बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित हंड्रेड दुसरा बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीसरे दिन मिक्स डबल्स में खगड़िया का अंकित कुमार और सारा कुमारी पटना के आशुतोष कुमार भोजपुरी और सुधा भारती पटना को 18-21,19-21,21-16, से हराकर फाइनल में पहुंचा। 26 जून को सुबह 9 बजे से फाइनल मैच प्रारंभ हो जाएगा। फाइनल मैच में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की सफलता के लिए खगड़िया ज़िला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ एच प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारियों की सक्रियता बनी रही। खिलाड़ियों के रहने खाने की व्यवस्था उच्च कोटि की थी।