बिहार के सातवें चरण में 01 जून को होने वाले आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव की सारी तैयारियां पूरी -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

बिहार के सातवें चरण में 01 जून को होने वाले आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव की सारी तैयारियां पूरी -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

आदर्श आचार संहिता का एक और अवैध बैठक/भाषण के नौ मामलों में हुआ एफआईआर

करोड़ों रूपए मूल्य के नकद, लीकर, ड्रग/नारकोटिक्स, कीमती धातु बरामद

ANA/Arvind Verma

पटना। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग द्वारा ज़ारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में बिहार राज्य निर्वाचन विभाग निष्पक्ष, स्वच्छ एवं स्वस्थ चुनाव कराने को लेकर दृढ़ संकल्पित है। राज्य के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 01 जून को होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी की जा रही है। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता के तहत लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन करने पर भागलपुर जिला अंतर्गत एक मामला प्रतिवेदित हुआ तदनुसार एक एफआईआर किया गया । अवैध बैठक/भाषण से संबंधित 9 मामले प्रतिवेदन किए गए जिसमें पूर्वी चंपारण अंतर्गत छह और सहरसा जिला अंतर्गत तीन मामलों में एफआईआर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 29 मई को 3.19000 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। कुल जब्त लीकर 16724.47 लीटर की सूचना प्राप्त हुई, जिसका अनुमानित मूल्य 30.04620 लाख रुपए है । जहां तक ड्रग्स और नारकोटिक्स का प्रश्न है 143.26900 लाख रुपए मूल्य के 28121051 ग्राम बरामद किए गए। कीमती धातुओं में पांच ग्राम बरामद किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 0.33500 (लाख) रुपए है। मुफ़्त/अन्य सामग्रियों के तहत 43.00087 लाख रुपए मूल्य के 30193.60 सामग्रियों को जब्त किया गया । इस प्रकार कुल 219.84107लाख रुपए मूल्य की जब्ती प्रतिवेदित हुई।