बिहार की प्रगति के लिए रिवाइवल प्लान की जरुरत – चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजद

चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजद

बिहार की प्रगति के लिए रिवाइवल प्लान की जरुरत – चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजद

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडिया से कहा इस बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त ज़रूरत है। रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की माँग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।